हौले हौले दिल डोले चोरी चोरी कुछ बोले यादों में क्या है कैसे बताऊँ होंठों पे क्या है कैसे सुनाऊँ राज़ नज़र से खोले
दर्द कोई सताए तेरी क़सम चैन अब तो न आए तेरी क़सम बेख़ुदी यही कह रही सनम सीने से लगाये रहना इश्क़ की अगन यह दीवानापन माने न किसी का कहना धीमे धीमे जलें शोले चोरी चोरी कुछ बोलें यादों में क्या है कैसे बताऊँ होंठों पे क्या है कैसे सुनाऊँ राज़ नज़र से खोले हौले हौले दिल डोले चोरी चोरी कुछ बोले
छोड़ दूँ मैं ज़माना तेरे लिए मैं बना हूँ दीवाना तेरे लिए आए कोई हम हों कोई सितम तोड़ेंगे कभी न क़स्में प्यार हो गया मैं तो खो गया है न कुछ मेरे बस में तेरी वफ़ा रस घोले चोरी चोरी कुछ बोले यादों में क्या है कैसे बताऊँ होंठों पे क्या है कैसे सुनाऊँ राज़ नज़र से खोले हौले हौले दिल डोले चोरी