जन-गण-मन अधिनायक, जय हे भारत-भाग्य-विधाता, पंजाब-सिंधु गुजरात-मराठा, द्रविड़-उत्कल बंग, विन्ध्य-हिमाचल-यमुना गंगा, उच्छल-जलधि-तरंग, तव शुभ नामे जागे, तव शुभ आशिष मांगे, गाहे तव जय गाथा, जन-गण-मंगल दायक जय हे भारत-भाग्य-विधाता जय हे, जय हे, जय हे जय जय जय जय हे।